नई दिल्ली। आदर्श नगर इलाके में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के स्कूल के पास चाय की दुकान चलाने वाले नंदलाल पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। वारदात का खुलासा उस समय हुआ, जब शुक्रवार को बच्ची के पेट में दर्द हुआ। जांच के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, परिवार के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहने वाली बच्ची आदर्श नगर स्थित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। उसकी मां घरों में साफ सफाई करती है। शुक्रवार को पेट में दर्द हुआ तो मां उसे अस्पताल ले गई। वहां जांच में बच्ची से दुष्कर्म की बात पता चली। बच्ची से पूछताछ में पता चला कि स्कूल के पास चाय की दुकान चलाने वाले नंदलाल ने यह हरकत की है। बच्ची की मां से नंदलाल की पहचान थी। मां ने बच्ची से कह रखा था कि उसके आने में देर हो तो वह उसकी दुकान पर बैठ जाए। इसी का फायदा उठाकर नंदलाल 7 दिन से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था।